Friday, July 23, 2010

कैसे चलाये जाते है सेल्फ finace स्कूल और college

सेल्फ finace स्कूल और कॉलेज को शिक्षा माफियाओ ने एक धंधा बना लिया है .सेल्फ finace स्कूल में जो juniar तक का होता है उस स्कूल में अध्यापक highscool या इंटर पास रखे जाते है.जिनको वेतन के नाम पर ५००-८०० रूपये प्रति माह प्रदान किये जाते है .इन अध्यापको को पुरे साल में ६मह से ८ तक का वेतन दिया जाता है जबकि छात्रो से आच्छी खासी फीस वसूल की जाती है .उत्तर प्रदेश में सेल्फ finace की हालत तो और भी ख़राब है .यहाँ के ९८% स्कूल और कुलेगे फर्जी कागजो पर चल रहे है .इस सम्बन्ध में साशन सब कुछ जनता है पर कुछ करता नहीं क्योकि इसका सबसे बड़ा कारन यह है की इन शिक्षा माफियाओ की पहुच बहु लम्बी होती है.इन कॉलेज के menagment की पहुच सासन लेबल पर होती है .ये लोग राजनितिक पार्टियो का पैसे और फर्जी वोट डलवाने में अहम् भूमिका अदा करते है.

No comments:

Post a Comment